धमेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश में साइबर ठगी को लेकर जहां एक ओर पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला निवाड़ी जिले से आया है। जहां CID ऑफिसर बनकर महिला से करीब 1 लाख 60 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। महिला के शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर- 6 का है।

ठगी की शिकार हुई महिला ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे दोस्ती करने के बहाने अज्ञात नंबर से Whatsapp कॉल किया और कहने लगा कि ‘तुम अकेली रहती हो। मैं तुम्हारा दोस्त बनना चाहता हूं, जिस पर महिला ने कहा कि मेरा पति है, मुझे कोई दोस्ती नहीं करनी।’ इसके बाद भी वह महिला को बार-बार काॅल कर परेशान करने लगा और महिला से कहा कि तुम्हें गिफ्ट भेज रहा हूं। इसके बाद उसे एक अज्ञात नंबर से काॅल आया कि आपका पाॅर्सल है, जिसके आपको 15 हजार देने होंगे।

दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट: जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस मूकदर्शक बन देखती रही तमाशा   

पार्सल लेने के बाद महिला को फिर एक कॉल आता है। जिसमें एक व्यक्ति अपने आपको सीआईडी ऑफिसर बताते हुए कहा कि तुमने जो पाॅर्सल लिया है, उसमें ड्रग्स है। तुम ड्रग्स का धंधा करती हो, तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जेल भेज दूंगा, तुम पर नार्कोटिक्स की धाराएं लगेंगी। अगर तुम्हें बचना है तो मुझे पैसे दो। महिला ने डरकर आरोपियों को किश्तों में करीब एक लाख 60 हजार रुपए दिया।

MP में चुनाव से पहले ‘विकास’ की बहार: CM शिवराज ने एक दिन में 53 हजार करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण-भूमिपूजन, कहा- आज का दिन इतिहास में होगा दर्ज

पुलिस ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर साइबर ठगी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर सारांश यादव, रोहित यादव और अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 लाख 12 हजार रुपए बरामद किए गए हैं और उनके खातों से हुए अन्य ट्रांजेक्शन को चेक किया जा रहा है।

MP में मेमू ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, पैर फिसलने से हुआ बड़ा हादसा, मौके पर मौत  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus