धर्मेंद्र यादव, पृथ्वीपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पृथ्वीपुर में यादव समाज के वकीलों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर आज यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता निवाड़ी कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसपी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें पंद्रह दिन में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।

पूरा मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र का है। पिछले दिनों आदतन अपराधी शेरसिंह परमार निवासी बारह बुजुर्ग ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अधिवक्ता हरगोविंद यादव और अधिवक्ता पुरुषोत्तम यादव पर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने जानलेवा हमला किया था। घटना के बाद पीड़ित अधिवक्ता शिकायत लेकर थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लेने से इनकार कर दिया था।

MP NEWS: पति-पत्नी ने किया सुसाइड, मामूली विवाद बना वजह

आज यादव महासभा की प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने हजारों की संख्या में अपने साथियों के साथ विशाल जनसभा का आयोजन किया और निवाड़ी कलेक्ट्रेट जाकर राज्यपाल के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपा और अपराधी के विरुद्ध NSA, हत्या का प्रयास वाली धारा में केस दर्ज कर अपराधी का मकान ध्वस्त करने की मांग रखी। साथ ही पंद्रह दिन में मांग पूरी ना होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।

कलेक्टर की पत्नी से लूट का मामला: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीन अब भी फरार, तलाश जारी

यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है वो अपराध प्रवत्ति के लोग है, जो पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट, लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। लोगों को डरा धमकाकर रखते हैं। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए और अगर पंद्रह दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। साथ ही उन्होंने भाजपा विधायक शिशुपाल यादव पर अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए।

Baba Mahakal: सवारी के दौरान 3 बार दिया जाता है बाबा महाकाल को गार्ड ऑफ ऑनर, जानें क्या है वजह?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus