भोपाल। राजनीति में खूब पैसा है. पार्टी में पद पाने के लिए कितने पैसे दिए जाते हैं, यह तो सब जानते ही होंगे, लेकिन हर बार इस तरह की खबरें बाहर नहीं आती हैं. अब मामला बाहर आ ही गया है, तो चर्चा का विषय बनेगा ही. दरअसल मध्यप्रदेश के नवनियुक्त एनएसयूआई (NSUI) प्रदेश अध्यक्ष अशुतोष चौकसे पॉवर पर आते ही विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने दूसरे नेता को भी पॉवर देने के लिए डिमांड कर रहे हैं. जिस पर बीजेपी भी हमलावर हो रही है.

एमपी में शिवराज कैबिनेट की बैठक आजः राज्य निर्वाचन आयोग ने बुलाई बड़ी बैठक, इधर युवक कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन

25 लाख और एक इनोवा कार की डिमांड

दरअसल एनएसयूआई (NSUI) प्रदेश अध्यक्ष अशुतोष चौकसे का एक ऑडियो और चैटिंग का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. जिसमें वो जिलाध्यक्ष बनाने के लिए पैसौं की मांग कर रहा है. जिला अध्यक्ष के लिए वरुण कुलकर्णीय नाम के युवा नेता से 25 लाख और एक इनोवा कार की डिमांड की गई है. सभी जिले का अलग-अलग रेट है. भोपाल का बजट थोड़ा ज्यादा है. तुम कुछ अपना व्यवस्था करो, कुछ मैं भी कर देता हूं.

आशुतोष का कथित स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम वायरल ऑडियो और स्क्रीनशॉट की पुष्टि नहीं करता है. वही आशुतोष ऑडियो और स्क्रीनशॉट को फर्जी बताते हुए मामले की शिकायत पुलिस से भी की है.

https://youtu.be/nax53QdEIqw

कांग्रेस का दूसरा नाम करप्शन पार्टी है- गृहमंत्री

अब इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चैटिंग देख लो ऑडियो सुन लो छोटे पद का यह रेट है, तो बड़े पद पर क्या देकर आए होंगे ? गृहमंत्री ने कहा कि ऑडियो चैटिंग से यह भी स्पष्ट हो रहा है कि 8 महीने में प्रदेश अध्यक्ष क्यों बदला गया. कांग्रेस छात्र विंग को घोटालों और भ्रष्टाचार की ट्रेनिंग दे रही है. ये बड़ा पीड़ादायक प्रसंग है. ये दादा कौन है कमलनाथ जी को मीडिया के सामने स्पष्ट करना चाहिए. कांग्रेस का दूसरा नाम करप्शन पार्टी है. इसीलिए भ्रष्टाचार दिख रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus