राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। कैबिनेट की बैठक से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि वैक्सीनेशन में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है. 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में वैक्सीनेशन की सीधी कमांड संभालें. 15 से 18 साल उम्र में एक दिन में सबसे अधिक वैक्सीनेशन होने पर बधाई भी दी है. सीएम ने कहा कि 20 जनवरी तक बच्चों को वैक्सीन लगाना है. बच्चों को वैक्सीनेशन होने से सुरक्षा चक्र मिलेगा.

MP में कोरोना ब्लास्ट: पिछले 24 घंटे में मिले 308 कोरोना पॉजिटिव, इंदौर-भोपाल में सबसे ज्यादा संक्रमित, एक्टिव केस 1 हजार के पार

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों पर सीएम शिवराज ने कहा कि मप्र में बेरोजगारी सबसे कम है. इसका कारण कोरोनाकाल में भी प्रदेश में उद्योग लगाना और निवेश आना रहा है. 2019 से करीब 40 प्रतिशत अधिक है. विपरीत परिस्थिति में भी रोजगार बढ़े हैं. आगे भी इस पर काम किया जाएगा.

कैंसर मरीजों के लिए अच्छी खबर: नई मशीनों पर मुहर लगाएगी शिवराज कैबिनेट, जनता से जुड़े आधा दर्जन प्रस्ताव होंगे पास

सीएम शिवराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती को रोजगार दिवस के रूप मनाया जाएगा. 12 जनवरी को तीन लाख लोगों को लोन दिया जाएगा. रोजगार के लिए लोन दिए जाएंगे. सीएम ने हर महीने 2 से 3 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए हैं.

BREAKING: कोरोना के कहर के बीच कलेक्टर और उनके परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, एक दिन पहले ASP मिले थे संक्रमित

बच्चों को वैक्सीनेशन के मामले में भी मध्य प्रदेश नंबर वन बना है. कल वैक्सीन लगाने वाले बच्चों से चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मुलाकात की थी. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जिन बच्चों को वैक्सीन लगा चुके हैं, वो ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम करें. कहीं भी किसी को भी वैक्सीन को लेकर डर नहीं है. अगर किसी को डर है, तो टोल फ्री नंबर 1075 पर कॉल कर सकते है. अभी कोविड गाइडलाइन में बदलाव नहीं किया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus