सुधीर दंडोतिया/ शब्बीर अहमद, भोपाल। नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। अपात्र नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश के 31 जिलों में 66 नर्सिंग कॉलेजों को बंद किया जाएगा।
बता दें कि इंदौर सहित कई जिलों में कल कार्रवाई हो चुकी है। कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन ने कलेक्टर्स को अनसूटेबल नर्सिंग कॉलेजों की सूची दी है। हाईकोर्ट को सौंपी गई सीबीआई की रिपोर्ट में 66 कॉलेज अनसूटेबल पाए गए हैं। अनसूटेबल कॉलेज सिर्फ कागजों पर संचालित हो रहे थे।
परीक्षा दे सकेंगे विद्यार्थी
हालांकि, सरकार ने विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए कार्रवाई में राहत दी है। इस आदेश से नर्सिंग कॉलेजों के पुराने विद्यार्थी प्रभावित नहीं होंगे। विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे। जानकारी के अनुसार कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन ने कलेक्टर्स को सूची दी है और कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार करें कार्रवाई।
अपात्र नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निरस्त
नर्सिंग काउंसिल ने सभी 66 अनसूटेबल पाए गए नर्सिंग कॉलेज की सभी सत्रों और पाठ्यक्रमों की मान्यता निरस्त कर दी है। एमपी नर्सिंग घोटाला मामले में 23 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में सीबीआई के अधिकारी भी हैं। जिसमें से एक को बर्खास्त दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक