शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्सिंग फर्जीवाड़े से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। हाईकोर्ट ने नर्सिंग छात्रों को बड़ी राहत दी है। 1 साल बाद नर्सिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद परिणाम घोषित कर दिए गए है, इससे हजारों छात्रों को बड़ी राहत मिली है। एएनएम फर्स्ट ईयर, एएनएम सेकंड ईयर, GNM 3rd ईयर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
प्रेमी के प्यार में पागल हुई युवती: बड़ी बहन ने किया विरोध तो कर गई कांड, रोंगटे खड़े कर देगी ये खबर
बता दें कि बुधवार को हाईकोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा था जिन नर्सिंग कोर्स की परीक्षाएं हो चुकी है उनके रिजल्ट पर रोक नहीं लगाई जाएगी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अगले दिन रिजल्ट जारी हो गया है। करीब 1 साल से नर्सिंग स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े के कारण पिछले 3 साल से बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं नहीं हुई है। हालांकि बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं करवाने को लेकर अभी भी कोई फैसला नहीं हुआ है। हाईकोर्ट में नर्सिंग फर्जीवाड़ा को लेकर सुनवाई चल रही है।
बता दें कि स्पेशल बेंच के सामने बुधवार को नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाओं और रिजल्ट पर कोई रोक नहीं लगाई गई है, इसलिए उसका रिजल्ट जारी करने के लिए सरकार अपने स्तर पर निर्णय ले सकती है। दरअसल, ये पिटीशन उन छात्रों की ओर से दायर की गई थी, जिनका एग्जाम होने के बाद भी रिजल्ट अटका हुआ था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक