शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। कॉलेज के चेयरमैन से लेकर सीबीआई अफसरों के इस घोटाले में शामिल होने के बाद अब इसकी जांच पर ही सवाल उठने लगे हैं। वहीं लोकसभा चुनाव के बीच विपक्ष इस मुद्दे को भुनाने में जुट गई है। एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने इसे लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज घोटाला भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़  रहा है। 

मंदिर जाते समय बिगड़ी तबीयत, जमीन पर गिरे और तोड़ दिया दम: महाकालेश्वर के पुरोहित समिति अध्यक्ष के निधन का VIDEO आया सामने

पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने ऑफिशियल एक्स प्लेटफार्म पर लिखा, मध्य प्रदेश का नर्सिंग कॉलेज घोटाला भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अब यह साफ दिख रहा है कि राज्य और केंद्र की जांच एजेंसियों ने जांच के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया। इससे यह भी पता चलता है कि मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में कैसे लीपापोती की गई होगी? पटवारी भर्ती घोटाले को कैसे क्लीन चिट मिली होगी? महाकाल लोक घोटाले के गुनहगारों को कैसे बचाया गया होगा?

कमलनाथ ने आगे लिखा, जांच में इस तरह का भ्रष्टाचार बिना ऊपर के संरक्षण के नहीं हो सकता। सच्चाई तभी सामने आ सकती है जब उच्च न्यायालय की निगरानी में निष्पक्ष जांच करायी जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H