कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े में लगातार एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं। इसी को लेकर अब प्रदेश में नर्सिंग स्टूडेंट एसोसिएशन (Nursing Student Association) ने भी मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र गुर्जर ने ऐलान किया है कि इस मामले को लेकर अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) को ज्ञापन दिया जाएगा, ताकि इसकी निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी अधिकारी हैं, साथ ही इस मामले में जो दलाल सक्रिय हैं उन पर भी सख्त कार्रवाई हो सके।
संगठन की मांग है कि जो अधिकारी सीबीआई के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, उनसे ही इस पूरे मामले की पुनः जांच कराई जानी चाहिए। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। हाल ही में नर्सिंग के जो दलाल पकड़े गए हैं उनके भी कॉलेज संचालित हैं और उनके जरिए नर्सिंग छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है। ऐसे कॉलेजों की मान्यता तत्काल प्रभाव से खत्म की जानी चाहिए।
अफसरों को बड़ी राहत: सालों से चल रही जांच की जाएगी बंद, सरकार ने GAD को दिए निर्देश
उपेंद्र गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में कई बड़े घोटाले हो चुके हैं, लेकिन सबसे बड़ा घोटाला नर्सिंग घोटाले का है। जिसने छात्रों का जीवन बर्बाद कर दिया है, इसलिए निष्पक्ष जांच की मांग की है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो फिर पूरे मध्य प्रदेश में अब नर्सिंग छात्र संगठन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।
Nautapa 2024: आज से नौतपा शुरु, एमपी में लू का रेड अलर्ट, अगले 9 दिन भीषण गर्मी की चेतावनी
क्या है नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा
गौरतलब है कि हाल ही में नर्सिंग फर्जीवाड़े के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। 66 अनसूटेबल मिले नर्सिंग कॉलेज में 10 नर्सिंग कॉलेज के अस्तित्व में होने पर सवाल खड़े हुए है। इसके साथ ही नर्सिंग कॉउंसिल का भेजा पत्र दिए गए एड्रेस पर डिलीवर भी नही हुआ है। जिसके चलते नर्सिंग काउंसिल का पत्र वापस आया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। वहीं नर्सिंग छात्र संगठन निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई के लिए प्रदेश भर में बड़ा धरना प्रदर्शन आंदोलन की चेतावनी दे रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक