राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Nursing College Scam: नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ मोहन सरकार की कार्रवाई जारी है। निरीक्षण करने वाले 111 अफसरों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में नर्सिंग कॉलेजों की रिपोर्ट मानक स्तर की दिए जाने का कारण पूछा गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किए हैं।

मान्यता के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों के असिस्टेंट प्रोफेसरों ने नर्सिंग कॉलेजों का निरीक्षण किया था। सरकारी मेडिकल कॉलेजों के असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ-साथ सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की टीचिंग फैकल्टी भी निरीक्षण में शामिल थी। कुल 111 अफसरों ने कॉलेजों का निरीक्षण किया था। इन्हीं अफसरों की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर 66 नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी गई थी।

MP Nursing College Scam: मोहन सरकार का बड़ा एक्शन, बंद किए जाएंगे 31 जिलों के 66 अपात्र नर्सिंग कॉलेज, कलेक्टर्स को दी गई लिस्ट

66 नर्सिंग कॉलेज किए जाएंगे बंद

इससे पहले नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लेते हुए अपात्र नर्सिंग कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए थे। आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश के 31 जिलों में 66 नर्सिंग कॉलेजों को बंद किया जाएगा।

MP में हीटवेव का कहर: अस्पतालों में बढ़ रही लू के मरीजों की संख्या, एम्स ने जारी की एडवाइजरी

परीक्षा दे सकेंगे विद्यार्थी

हालांकि, सरकार ने विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए कार्रवाई में राहत दी है। इस आदेश से नर्सिंग कॉलेजों के पुराने विद्यार्थी प्रभावित नहीं होंगे। विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे। जानकारी के अनुसार कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन ने कलेक्टर्स को सूची दी है और कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार करें कार्रवाई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H