शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश नर्सिंग फर्जीवाड़े से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। विवादित नर्सिंग काउंसिल के डिप्टी रजिस्टार और लेखपाल को हटा दिया गया है। डिप्टी रजिस्ट्रार पर गंभीर आरोप लगे थे। नर्सिंग काउंसिल ने तत्काल प्रभाव से दोनों को कार्य मुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामला: हाईकोर्ट का आदेश- मेडिकल यूनिवर्सिटी ही देगी नर्सिंग कॉलेजों को 2024-25 की संबद्धता

डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्र प्रकाश शुक्ला पर फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप लगे थे। वहीं लेखपाल राहुल सक्सेना पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगा था। NSUI ने दोनों के खिलाफ प्रदर्शन किया था। वहीं मुख्य सचिव से शिकायत भी की थी। जिसके बाद नर्सिंग काउंसिल ने तत्काल प्रभाव से डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्र प्रकाश शुक्ला और लेखपाल राहुल सक्सेना को कार्य मुक्त करने के निर्देश दिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m