मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। नर्सिंग कॉलेजों में हुई गड़बड़ी और CBI की रिश्वतखोरी के चलते प्रदेश में दर्जनों छात्रों का प्रदर्शन जारी है। वहीं लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही कांग्रेस भी सड़कों पर उतरेगी। दरअसल नर्सिंग घोटाले को लेकर आज युवक कांग्रेस एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। 

MP Weather Update: एक मौसमी सिस्टम के चलते दो हिस्सों में बंटा प्रदेश, इंदौर-उज्जैन में बारिश, विंध्य और बुंदेलखंड में लू

प्रदेश भर के NSUI और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल में प्रदर्शन करेंगे।मिली जानकारी के अनुसार यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता दोपहर 12:30 बजे मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव करेंगे। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता नर्सिंग घोटाले में मंत्री के इस्तीफा की मांग करेंगे। युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में यह प्रदर्शन होगा। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मितेंद्र सिंह का यह पहला बड़ा प्रदर्शन होगा। 

पॉवर गॉशिप: चर्चाओं में 10 मिनट की बैठक…थोड़ी सी जो पीली है, गाली ही तो दी है…जीतू के कथित इस्तीफे से पीसीसी रहा सकते में…केंद्रीय मंत्री की कतार में सांसद और जुगाड़ में अफसर …सरकारी दफतर जैसा राजनैतिक पार्टी का हाल…

दरअसल, प्रदेश में दर्जनों नर्सिंग कॉलेज नियमों को ताक पर रख कर कागजों पर चल रहे थे। मामले की जांच कर रही CBI के अधिकारियों ने भी घूसखोरी कर ऐसे कॉलेज को क्लीन चिट दे दी थी। मामला उठने पर हाइकोर्ट ने अवैध तरीके से चल रहे प्रदेश के 66 नर्सिंग कॉलेज को सील करने के आदेश दिए थे। वहीं, आशंका है कि अभी भी कई और नर्सिंग कॉलेज ऐसे हैं जिनकी जांच होनी चाहिए। ऐसे में NUSI ने इस पर हल्ला बोल दिया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H