कुमार इदंर, जबलपुर। मध्यप्रदेश का बहुचर्चित ओबीसी (OBC) आरक्षण मामले की सुनवाई 22 जनवरी को हो सकती है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट खंडपीठ की दो नंबर कोर्ट में सुनवाई होगी। ओबीसी आरक्षण के सभी 91 प्रकरण पर सुनवाई होगी। हाईकोर्ट की कोर्ट नबंर दो में सीरियल क्रमांक 5 पर केस लिस्ट हुआ है। जुर्माने की राशि जमा होने के बाद ओबीसी (OBC) आरक्षण के प्रकरणों की सुनवाई होगी। मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगी है।
मध्य प्रदेश शासन की ओर से ओबीसी (OBC) आरक्षण के समस्त प्रकरणों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगी हैं। ज्ञात हो कि हाई कोर्ट ने प्रदेश में ओबीसी के आरक्षण से जुड़ी लगभग 66 याचिकाओं की सुनवाई के लिए विशेष बेंच बनाई हैं। कुछ याचिकाएं ओबीसी (OBC) को 27 प्रतिश आरक्षण के विरोध में दाखिल की गई हैं तो कुछ याचिकाएं आरक्षण के समर्थन में दायर की गई हैं। सबसे पहले आशिता दुबे और अन्य की ओर से 2019 में याचिका दाखिल की गई थी। हाईकोर्ट ने कई मामलों में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने पर रोक लगाई है, जो अब तक लागू है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक