![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले में शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में शराब के नशे में भोजपुरी अश्लील गाने बजाकर बालाओं द्वारा डांस कराये जाने का मामला सामने आया है। जिसके आरोप स्कूल के प्रधानाध्यापक (Headmaster) पर लगे हैं। यह मामला मोरवा थाना अंतर्गत गोरबी चौकी के ग्राम बिरकुनिया स्थित शासकीय माध्यमिक शाला परिसर का है।
शुक्रवार रात विद्यालय परिसर में भोजपुरी अश्लील गाने बजाकर बालाओं का नृत्य कराया जा रहा था। जहां विद्यालय परिसर में ही पंचायत भवन भी स्थित है। ग्रामीणों की माने तो शुक्रवार रात करीब 9 बजे विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुशमाकर उर्फ अनु मास्टर ने अपने सहयोगियों के साथ विद्यालय परिसर में ही डीजे बजवाकर अश्लील गानों पर बालाओं का नाच गाना शुरू कर दिया।
विद्यालय परिसर में अवैध शराब का कारोबार
देर रात हो रहे शोर शराबे का जब ग्रामीणों ने विरोध किया, तो बात हाथापाई तक पहुंच गई। जिसे वहां मौजूद लोगों ने शांत कराया। बाद में ग्राम पंचायत बिरकुनिया के सरपंच ने घटना की लिखित तहरीर गोरबी चौकी में दी है। जिसमें उन्होंने घटना दिनांक का जिक्र करते हुए यह भी बताया है कि प्रधान अध्यापक के चहेते विद्यालय परिसर के पास अवैध शराब का कारोबार भी करते हैं।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
पुलिस अब इस मामले में विवेचना में जुटी है। इसके अलावा सिंगरौली कलेक्टर अरूण कुमार परमार ने जांच के आदेश दिए है और जिला पंचायत सीईओ को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/08/Singrauli-School-Dance-1-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
7000405637