स्पेशल डेस्क. देश में अब तक की सबसे भयानक गर्मी पड़ रही है. कई राज्यों में लगातार 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान बना हुआ है. हीट वेव से लोगों की जानें जा रही हैं… मध्य प्रदेश में भी भीषण गर्मी का सितम जारी है. लेकिन इसी बीच उज्जैन रेलवे स्टेशन का बहुत ही शानदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर लोग तरह की अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग फिल्म ”नया दौर” के गीत ‘उड़े जब जब ज़ुल्फ़ें तेरी’ पर मस्ती में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. बुजुर्ग वीडियो में ”तुझे चाँद के बहाने देखूं, तो छत पर आजा गोरिये, तू छत पर आजा गोरिये, जिन्द मेरिये…” पर गजब का डांस कर रहे हैं.

Exclusive: पर्यटन नगरी का एक ऐसा महल जिसका तापमान बाहर से 15 डिग्री रहता है कम, भीतर आने वाली हवा हो जाती है शीतल

वायरल वीडियो उज्जैन रेलवे स्टेशन का है. बुजुर्ग के डांस से स्टेशन पर बैठे अन्य यात्री भी मंत्रमुग्ध नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ”भीषण गर्मी है. मेहरबानी करके बहुत ज़रूरी हो तो ही बाहर निकलें.” इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ”सारा इश्क चांद पर ही लुटा बैठे, सूरज इसीलिए तो जल रहा है, भईया.”

एक अन्य यूजर ने लिखा, ”जिंदा दिल इंसान का ध्यान गर्मी सर्दी, बारिश, मौसम और समस्याओं से थोड़ा हटा रहता है इसीलिए उसे यह चीज़ें कम महसूस होती. खैर रेलवे को भी उनका धन्यवाद कहना चाहिए, उन्होंने वेटिंग यात्रियों का भी मनोरंजन किया.” अंजनी कुमार के यूजर ने कहा, ”बुढ़ापा ऐसा ही होगा…. कत्तई मस्त”

भगवान को लगी गर्मी: मंदिर के गर्भगृह में लगे AC-कूलर, ठंडक के लिए भक्तों ने की व्यवस्था

गौरतलब है कि प्रदेश में छठे दिन भी नौतपा खूब तपने के साथ अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी का असर रहा. सीधी में सबसे ज्यादा 48.2 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर दर्ज किया गया. खजुराहो में 47, निवाड़ी में 46.6, छतरपुर में 46.5, सिंगरौली में 46.3, शिवपुरी में, 46 दतिया में, 45.8 सतना में, 45.7 शहडोल में, 45.02 ग्वालियर में, भोपाल में 42.4 और उज्जैन में 41 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H