भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर आज मध्यप्रदेश में महिला पुलिस बल चौराहों की ट्रैफिक व्यवस्था (traffic management) की कमान संभाल रही है। महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए पुलिस विभाग की ओर से यह पहल की गई है। प्रदेश के सभी शहरों में सुबह 8 बजे से महिला पुलिसकर्मियों-अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। महिला पुलिसकर्मियों ने ना केवल यातायात व्यवस्था संभाला बल्कि नागरिकों को भी जागरुक किया।

गुलाब देकर किया सम्मान

अमृतांशी जोशी, भोपाल। राजधानी भोपाल के चौक चौराहों पर महिला पुलिसकर्मी (female police officer) ट्रैफिक संभालती नजर आई। महिला ट्रैफिक पुलिस लोगों को यातायात रूल (traffic rules) बताते दिखाई दी। जोल लोग नियम का पालन कर रहे हैं उन्हें गुलाब (Rose) देकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही महिला ट्रैफिक पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना जनता की भी जिम्मेदारी है। आम महिलाएं भी सभी लोगों को रूल पालन करने कि लिए जागरूक करें।

MP Crime: भोपाल में पुलिस टीम पर पथराव, कार्रवाई के लिए गई पुलिस पर पारधियों ने किया हमला, गाड़ी में की तोड़फोड़

बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को दी समझाइश

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले में फूलबाग सहित अन्य चौराहों पर महिला पुलिस बल तैनात है। महिला सिपाही से लेकर महिला सब इंस्पेक्टर तक चौराहों पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते नजर आए। चौराहे पर तैनात महिला पुलिस बल ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले, बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को समझाइश दी। साथ ही बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाली युवतियों को फूलों वाले पौधे भेंटकर समझाइश दी।

मिशन 2023: मप्र में मंत्रियों के व्यवहार से बीजेपी संगठन खफा, तालमेल ठीक नहीं हुआ तो सब कुछ बदलेगा, प्रभार वाले जिले बदलेंगे और टिकट भी कटेगा

महिला पुलिस अधिकारी का कहना है कि उनको ऐसे अवसरों पर ड्यूटी करने से खुशी महसूस होती है। महिला पुलिस को चौराहों पर देखकर कही न कही महिला वाहन चालक भी खुश नजर आई। क्योंकि जब महिला पुलिस ड्यूटी पर रहती है तो उन्हें न सिर्फ खुशी होती है बल्कि सुरक्षा का एहसास भी होता है।

रूल फॉलो करने वाली महिलाओं का धन्यवाद- ट्रैफिक टीआई

कुमार इंदर, जबलपुर। जिले में महिला दिवस के उपलक्ष्य पर हेलमेट पहनकर चलने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। गुलाब का फूल देकर उनका सम्मान किया गया है। ट्रैफिक टीआई पल्लवी पांडे ने रूल फॉलो करने वाली महिलाओं को थैंक्स भी बोला है। इसके साथ ही हेलमेट ना लगाने वाली महिलाओं को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।

नियमों का पालन न करने वालों को उपहार में दिए गुलाब के फूल

दीपक कौरव, नरसिंहपुर। करेली पुलिस ने गुलाब के फूल और यातायात के नियमों से लिखा हुआ एक पंपलेट गिफ्ट किया और वाहन चालकों से हेलमेट लगाने और नियमों का पालन करने का आग्रह किया। साथ ही वाहन चालक को सुरक्षित और अपने परिवार को सुरक्षित रहने की सलाह दी। इस मुहिम को चलाने वाले करेली थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने अपने स्टाफ की महिला सहयोगियों के साथ लोगों को जो यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनको बकायदा मुस्कुराते हुए एक गुलाब का फूल भेंट किया और नियमों का पालन करने की सलाह दी।

बता दें कि विश्व महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है। लेकिन इस बार 8 मार्च को होली (Holi) का त्योहार है, जिसे देखते यह आयोजन सोमवार 6 मार्च को किया गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus