मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त बोर्ड की 8वीं परीक्षा (Madhya Pradesh State Open Board Exam) आज से शुरू होगी। एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे आयोजित किए जाएंगे। यह EXAM आज 21 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा। वहीं 2015 में पाकिस्तान (Pakistan) से लौटी गीता (उम्र 33) राजधानी भोपाल (Bhopal) में परीक्षा देगी। गीता को राजधानी के 1100 क्वार्टर इलाके में स्थित राजा भोज स्कूल (Raja Bhoj School) में एग्जामिनेशन सेंटर मिला है।

मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (ओपन स्कूल) इस साल 8वीं की परीक्षा में गीता के साथ ही 33 अन्य मूक-बधिर महिलाओं को भी परीक्षा में शामिल होने का अवसर दे रहा है। गीता समेत इन सभी दिव्यांग स्टूडेंट्स को मिलने वाली सभी सुविधाएं एग्जाम के दौरान दी जाएंगी।

Power Cut: राजधानी में आज भी बत्ती रहेगी गुल, मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में नहीं होगी बिजली की सप्लाई

कौन है गीता

गीता का असली नाम राधा है। 20 साल पहले वह भटककर पाकिस्तान पहुंच गई थी। 26 अक्टूबर 2015 को पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के प्रयासों से मूक-बधिर गीता को भारत लाया गया था। पाकिस्तान से भारत लौटने के बाद गीता करीब 5 साल तक मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में रही थीं। इस दौरान उनके माता-पिता को खोजा गया था। गीता अभी महाराष्ट्र (Maharashtra) के छत्रपति संभाजी नगर (Chhatrapati Sambhajinagar) (औरंगाबाद, Aurangabad) जिले में रहती हैं।

किर्गिस्तान में एमबीबीएस के भारतीय स्टूडेंट्स पर हमलाः हमले से उज्जैन के स्टूडेंट डरे, परिजनों ने CM और PM से लगाई गुहार, कलेक्टर -SP ने की चर्चा, वीडियो

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H