न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर/अनिल मालवीय, इछावर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मृतक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर था। इधर सीहोर जिले के इछावर में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ही मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अज्ञात वाहन की ठोकर से ऑपरेटर की मौत
अनूपपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर दउआ चर्मकार पिता महिपाल (उम्र 40) की सड़क हादसे में मौत हो गई। दउआ गुरुवार की कार्यालय से अपनी बाइक MP18, MR-5068 से ग्राम पसला जा रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राज्यमार्ग के मैरटोला-पसला के पास सामने से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी ड्यूटी डॉक्टर ने जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दी। शुक्रवार की सुबह शव का परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
पत्नी से विवाद के बाद पति ने लगाई फांसी
सीहोर जिले के इछावर में पत्नी से आपसी विवाद के चलते पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान देवकरण पिता गंगाधर निवासी बरखेड़ा कुर्मी ने खेत में आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला इछावर थाना क्षेत्र का है।
बाइक टकराने पर चाकूबाजीः बदमाशों ने तीन भाइयों को पीटा, एक गंभीर, एफआईआर दर्ज
पुलिस के अनुसार मृतक का अपनी पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा था। इसके चलते वह अपने पति से अलग सीहोर में रहकर मजदूरी करती थी। गुरुवार को वह अपने पति से मिलने गांव आई थी। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद खेत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus