धमेंद्र यादव, ओरछ (निवाड़ी)। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने आर्किटेक्ट व समस्त अधिकारियों के साथ ओरछा में स्थित रामराजा मंदिर प्रांगण व आसपास लगे स्थानों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिले के जनप्रतिनिधियों समेत प्रशासनिक अधिकारी व नगर के लोगों के साथ बैठकर की चर्चा और सुझाव मांगे।

प्रजेंटेशन किया गया पेश

चार एकड़ में रामराजा लोक बनकर तैयार होगा। ओरछा में बनने वाले भव्य रामराजा लोक से जुड़े आर्किटेक्ट ने आज कलेक्टर समेत समस्त अधिकारी, जनप्रतिनिधिओं व नगर के प्रवद्ध जनों के समक्ष ओरछा में बनने वाले रामराजा लोक का प्रजेंटेशन पेश किया। जिसका निर्माण 4-5 एकड़ में किया जाएगा। प्रथम चरण में रामराजा लोक में फूड कोर्ट, दुकानदारों को विस्थापन कर नवीन दुकानों का निर्माण, पार्कों का निर्माण व मंदिर के आसपास का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

दुकानदारों को नहीं छीना जाएगा रोजगार

किसी भी दुकानदार का रोजगार नहीं छीना जाएगा। दुकानदारों का विस्थापन कर नवीन निर्माण दुकानों में व्यवस्थित किया जाएगा। पहले से व्यवस्थित दुकानदारों को नवनिर्माण दुकानों में प्राथमिकता दी जाएगी। महारानी कुंवर गणेशी की भव्य प्रतिमाल गाई जाएगी। ओरछा की महारानी रानी कुंवर गणेशी जो की भगवान राम को अयोध्या से ओरछा लाई थी उनकी भव्य प्रतिमा भी रामराजा लोक में शामिल की जाएगी।

शिवराज सरकार के लिए बहुत बड़ा स्वप्न- विधायक

निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने कहा कि राम राजा लोक शिवराज सरकार के लिए एक बहुत बड़ा स्वप्न है, जो इसी सरकार के रहते शुरू करना है। जल्द से जल्द इसका निर्माण भी पूरा होना है। इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आम लोगों को नहीं आने दी जाएगी। जो व्यापारी वर्ग एवं छोटे व्यापारी राम राजा सरकार पर आश्रित रहकर अपनी आजीविका चलाते हैं। इस राम लोक की प्राथमिकता उनको रोजगार दिलाना होगी। पहले चरण में होने वाले काम को आज हमने प्रेजेंटेशन के माध्यम से देखा है। हम चाहते है कि ओरछा में बनने वाला राम लोक भव्य हो, इसी को लेकर आज सभी के सुझाव लिए है। विधायक ने कहा कि हमारे पास जो छोटे-छोटे सुझाव आए है उसको भी ध्यान में रखकर भव्य राम लोक का निर्माण किया जाएगा।

प्रथम चरण में आम लोगों की सहमति

निवाड़ी कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि राम लोक के भव्य निर्माण को लेकर आज जिला प्रशासन, क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि और आमजन को लेकर बैठक की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि क्षेत्र के विकास में राम लोक का भव्य निर्माण किया जाए। इसके प्रथम चरण में आम लोगों की सहमति भी बनी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus