शब्बीर अहमद, भोपाल। 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर ओबीसी से जुड़े संगठनों ने 15 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) का सम्मान किया. आभार समारोह मानस भवन में आयोजित किया गया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि आरक्षण तो OBC का हक है.
‘आरक्षण तो OBC का हक है’
पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बताया कि जब ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया गया तो मंत्रालय में अधिकारियों ने इसका विरोध किया. उनका कहना था कि पहले इस पर कानूनी राय ले लेते हैं, लेकिन मैं फैसला ले चुका था और फैसले पर राय नहीं ली जाती. हमारी सरकार ने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया.
‘अंधकार में युवाओं का भविष्य’
आगे कमलनाथ ने कहा कि हमने सबसे पहले छोटे किसानों का कर्ज माफ किया. हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया. वहीं बीजेपी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि प्रदेश में आज युवाओं का भविष्य अंधकार में है. रोजगार नहीं है. अपराध दिनों-दिन बढ़ रहा है. माफिया राज चल रहा है.
शिवराज जी जिस स्कूल में पढ़े हैं वो कांग्रेस ने बनवाया
पंचायत चुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि हम कभी कोर्ट नहीं गए. बीजेपी के नेता ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं. कभी पाकिस्तान, कभी चीन, कभी सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश की जाती है. वहीं कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी कहती है कि 60 सालों में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, लेकिन शिवराज जी जिस स्कूल में पढ़े हैं वो कांग्रेस ने बनवाया था. बीजेपी सिर्फ भ्रम फैलाने और झूठ बोलने का काम करती है.
इन संगठनों ने किया सम्मान
पूर्व सीएम का ओबीसी महासभा, पिछड़ा वर्ग समाज संघ, पिछड़ा वर्ग विकास मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अधिकारी संगठन, पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा, पिछड़ा वर्ग अधिवक्ता मंच, पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद, पिछड़ा वर्ग एससी एसटी संयुक्त मोर्चा ने सम्मान किया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक