शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर मंथन किया. कमलनाथ ने भोपाल में अलग-अलग जिलों की बंद कमरे में चर्चा की. सबसे पहले भोपाल नगर निगम की बैठक ली. उसके बाद सागर, ग्वालियर समेत सभी नगर निगम जिलों की बैठक ली गई. ग्वालियर नगर निगम में महापौर के लिए सतीश शिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार के नाम पर सहमति बनी है. आज शाम तक ऐलान हो सकता है. सतीश सिकरवार ने कहा कि पार्टी टिकट दे तो जरूर लड़ेंगे. इस तरह प्रदेश की 16 में से 11 नामों पर सहमति बनी है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 11 नाम तय है. 5 नाम रतलाम, देवास, सतना, रीवा औऱ कटनी पर पेंच फंसा हुआ है. जिसे लेकर लेकर मंथन जारी है.

प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सिफारिश लगाने वाले नेताओं को सख्त निर्देश दिए हैं. बड़े नेताओं के कहने पर उसी को टिकट मिलेगा जो फॉर्म भरेगा. पीसीसी ने बड़े नेता की सिफारिश पर रेफरेंस फॉर्म लगाने के निर्देश दिए हैं. परिवार के लिए टिकट मांगने वाले नेताओं को कमलनाथ ने नसीहत दी है कि परिवार के सदस्य को टिकट देने पर नुकसान होगा. बीजेपी के साथ फिर कांग्रेस के संगठन से भी उसे लड़ना होगा.

जीतू पटवारी ने श्रीलंका से की MP की तुलना: कहा- प्रदेश के हालात खराब, हर महीने सरकार ले रही कर्ज, इधर MLA आरिफ मसूद को कमलनाथ ने लगाई फटकार

प्रत्याशी नहीं वोटर बनिए- कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि अगर परिवार के नेताओं को टिकट दे दिया, तो संगठन का क्या होगा. कई लोग ऐसे हैं, जो सर्वे में पिछड़े हुए वो टिकट मांग रहे हैं. कमलनाथ ने अपने नेताओं को संगठन का पाठ पढ़ाया है. मेरा पहला फोकस सिर्फ संगठन है. टिकट नहीं मिलने पर घर बैठ जाना भी एक तरह से विरोध है. संगठन का रक्षा करें, पहला लक्ष्य यही होना चाहिए. जो जहां से टिकट मांग रहा है, वो वहां का मतदाता होना चाहिए. कलाकारी की राजनीति नहीं होना चाहिए. 2 महीने पहले आप वार्ड के वोटर बन गए. चयन समिति टिकट का आखिरी फैसला करेगी. अगर फैसला गलत होगा तो कुछ दिनों में साफ हो जाएगा.

निकाय चुनाव: प्रत्याशी चयन पर CM शिवराज का बयान, बोले- BJP का तो तय है कमल का फूल, उसी के तर्ज पर लड़ेंगे चुनाव, वीडी शर्मा बोले- जल्द करेंगे प्रत्याशियों का ऐलान

कांग्रेस में ये नाम फाइनल !

इंदौर  –  संजय शुक्ला

उज्जैन –  महेश परमार

सागर –  निधि सुनील जैन

बुरहानपुर – गौरी दिनेश शर्मा,

ग्वालियर-  सतीश शोभा सिकरवार

भोपाल – विभा पटेल

मुरैना-  राजेन्द्र शारदा सोलंकी

जबलपुर – जगत बहादुर सिंह

सिंगरौली –  अरविंद सिंह चंदेल

छिंदवाड़ा – सुनील उईके (विधायक)

खंडवा –  लक्ष्मी यादव

अमेरिका का विशेषज्ञ बताएगा कांग्रेस के कितने महापौर जीतेंगे- सज्जन

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने 16 नगर निगमों में जीत के सवाल पर कहा कि जीत के लिए अमेरिका से विशेषज्ञ बुलाकर सर्वे करवाना पड़ेगा. अमेरिका से एक राजनीतिक विशेषज्ञ बुलाया गया है. वह सर्वे करेंगे फिर हम बता पाएंगे कि कितने जीत रहे हैं. एक भी सीट की जीत का दावा नहीं कर पाए सज्जन सिंह वर्मा.

अमेरिका से नहीं मंगल ग्रह से एक्सपर्ट बुलाना चाहिए- बीजेपी

सज्जन वर्मा के बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस में जिस तरह से जूते-चप्पल चल रहे हैं उस स्थिति में सज्जन सिंह वर्माजी अमेरिका से नहीं ब्लकि मंगल ग्रह से एक्सपर्ट बुलाना चाहिए था.

MP में पुलिस की बर्बरता का VIDEO: युवक को थाने पकड़कर लाई पुलिस, कूल्हे पर डंडे से की जमकर पिटाई, TI और SI लाइन अटैच

कब-कब होंगे निकाय चुनाव

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को डाला जाएगा. दूसरे चरण का चुनाव 13 जुलाई को होगा. पहले चरण का चुनाव परिणाम 17 जुलाई को आएगा. वहीं दूसरे चरण का रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया जाएगा. चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही शहरी इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus