धनराज गवली,शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर में मोहर्रम जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शुजालपुर पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सभी को जेल भेजा जा चुका है. इधर छतरपुर में भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे से बवाल मचा हुआ है. विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष राजकुमार गंगेले ने थाना राजनगर में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.
शुजालपुर सिटी के भीमपुरा में मोहर्रम के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने जांच कराई, इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना प्रमाणित हुआ. वीडियो के आधार पर नारे लगाने वालों की पहचान की गई है. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई.
थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री ने बताया कि पूर्व में अरबाज पिता इस्माइल, शाकिर पिता यासीन को हिरासत में लिया गया था. मुख्य आरोपी राजू उर्फ जाहिद पिता याकूब खा निवासी टीला, शुजालपुर सिटी को ग्राम मंगलाज के पास और उसके साथी रिजवान पिता मकबूल निवासी टीला शुजालपुर सिटी को बिलकिसगंज से गिरफ्तार किया गया.
मुख्य आरोपी राजू उर्फ जाहीद से पूछताछ में सामने आया कि वह धार्मिक कट्टरता रखता है. इस्लामिक देशों के प्रति उसके मन में समर्पण का भाव है और इसी वजह से उसने जोश और जुनून में यह अपराध करना बताया. इस मामले में करीब 8 अन्य आरोपियों की भी पहचान वीडियो के आधार पर की गई है. जिनकी तलाश की जा रही है. सभी आरोपियों पर देशद्रोह सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.
इधर छतरपुर जिले में भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं. सर तन से जुदा, गैंग फिर सक्रिय हो गई है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद की पोस्ट को लेकर खलबली मची है. विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष राजकुमार गंगेले ने थाना राजनगर में आवेदन दिया है. कार्रवाई की मांग की गई है. असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार देशद्रोही पोस्ट वायरल की जा रही है. मिली जानकारी अनुसार मामला लगभग 3 दिन पहले का है. जिसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे. पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच में जुट गई है. जिसके बाद मोहम्मद युसूफ नाम के युवक को हिरासत में लिया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक