मध्यप्रदेश में पंचायत आम और उप चुनाव के लिए आज सुबह मतदान शुरू हुआ। कड़ाके की ठंड के बाद भी लोग उत्साह के साथ मतदान में भाग ले रहे हैं। प्रदेश के कई जिले में सरपंच, पंच पद के लिए आज मतदान हो रहा है।
अमित शर्मा, श्योपुर। जिले की 5 ग्राम पंचायतों में सरपंच और 55 वार्ड में पंच पद के लिए उपचुनाव गुरुवार को शुरू हुआ। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। 5 डिग्री तापमान के बीच कड़ाके की इस ठंड में भी लोग मतदान के लिए लाइन में लगे हैं।
बता दें कि श्योपुर विकासखंड क्षेत्र की छोटा खेड़ा, सेवापुर, जैनी और विजयपुर विकासखंड क्षेत्र की काठौन व गोपालपुर सहित कुल 5 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए मतदान चल रहा है। वहीं जिले के 55 वार्डों में पंच पद के लिए भी मतदान प्रक्रिया की जा रही है। किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी या उपद्रव की स्थिति के लिए प्रशासन व पुलिस ने चाक चौबंद इंतजाम किए हैं।
सेक्टर मजिस्ट्रेट से लेकर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। सुबह 9:30 बजे तक 35% के करीब मतदान जिले की सभी ग्राम पंचायतों में संपन्न हो चुके हैं। कड़ाके की ठंड में युवाओं से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं सारे कामकाज छोड़कर मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच गई है। बुजुर्ग हो या दिव्यांग हर कोई मतदान के लिए बेहद उत्सुक है। नायब तहसीलदार राघवेंद्र सिंह कुशवाह का कहना है कि, मतदान को लेकर लोग खासे उत्सुक हैं।
निवाड़ी में 14 पंचायतों में उपचुनाव
धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। जिले के 14 पंचायतों में आज त्रिस्तरीय उपचुनाव हो रहा है। यहां 14 पंचायतों में 26 पंचों के लिए और एक पंचायत में सरपंच के लिए चुनाव हो रहा है। ओरछा क्षेत्र की गुजर्रा कला पंचायत में सरपंच पद के लिए चुनाव हो रहा है। यहां सरपंच पद के 8 उम्मीदवार मैदान में है। सरपंच पद का चुनाव ईवीएम द्वारा किया जा रहा है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी वोटरों का उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 7 बजे से ही मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
दरअसल मध्यप्रदेश में सरपंच पद की जब आरक्षण प्रक्रिया हो रही थी उस वक्त सरपंच पद आरक्षण के लिए गुजर्रा को आदिवासी घोषित किया गया था जबकि इस गांव में एक भी आदिवासी नहीं है। इसलिए उस वक्त यहां पर चुनावी प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई थी। उसके बाद यहां आज आरक्षण को बदला गया और चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है। मौके पर चुनाव को सुचारू रूप से कराने के लिए अधिकारी और पुलिस बल मौजूद है
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक