शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. राजधानी भोपाल की बैरसिया जनपद की करारिया पंचायत में सरपंच के चुनाव के लिए एक भी आवेदन नहीं आया है. अब 6 महीने बाद करारिया पंचायत में दोबारा से चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया होगी. वहीं पंचायत और निकाय चुनाव के लिए अधिकारियों को ट्रेंड किया जाएगा. वीडियो कॉंफ्रेसिंग के माध्यम से ट्रेनिंग दिया जाएगा.

पंचायत चुनाव में इतने भरे गए नामांकन

इस बार एमपी पंचायत चुनाव के लिए 5 लाख 57 हजार 191 नामांकन भरे गए हैं. जिला पंचायत सदस्य के लिए 7 हजार 794 नामांकन. जनपद सदस्य के लिए 36 हजार 20 नामांकन. सरपंच के लिए 1 लाख 40 हजार 901 नामांकन. पंच के लिए 3 लाख 73 हजार 268 नामांकन. जनपद पंचायत सदस्य के लिए 36 हजार 20 मैदान में अभ्यार्थी मैदान में हैं. पंचायत चुनाव के नाम वापसी का अंतिम तारीख 10 जून है.


CM की मॉर्निंग क्लास में DEO को फटकार: शिवराज बोले- स्कूल चले अभियान को जन अभियान बनाए, चुनाव नहीं बननी चाहिए बाधा

ST वर्ग का व्यक्ति नहीं, इसलिए नहीं आया आवेदन

भोपाल की बैरसिया जनपद की करारिया पंचायत में सरपंच के चुनाव के लिए एक भी आवेदन नहीं आया है. पंचायत में सरपंच की सीट ST वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हुई थी. वर्तमान में पंचायत में एक भी ST वर्ग का व्यक्ति नहीं रहता है. 2011 की जनगणना के आधार पर 2022 में पंचायत का आरक्षण हुआ है. 2011 की जनगणना के समय करारिया में 4 ST वर्ग के लोग करते थे. वही वर्तमान में पंचायत के गाव गरेठिया वाज्याप्त में भी एक ST वर्ग का परिवार रहता था. वर्तमान में करारिया में एक भी ST वर्ग का व्यक्ति नहीं रहता है.

MP के सबसे लोकप्रिय नेता सीएम शिवराज: सोशल मीडिया पर बनाया नया रिकॉर्ड, ट्विटर पर 85 लाख से ज्यादा हुई फॉलोअर्स की संख्या

6 महीने बाद दोबारा होगी चुनावी प्रक्रिया

गरेठिया वाज्यपात भी दूसरी पंचायत मन्ख्याई में जुड़ गया है. ST विहीन होने के कारण कोई भी आवेदन नहीं आया है. 6 महीने बाद करारिया पंचायत में दोबारा से चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया होगी. बैरसिया जनपद पंचायत की 126 पंचायतों में से एक करारिया पंचायत है. भोपाल जिले में 222 पंचायते हैं. जिनमें से 126 बैरसिया जनपद और 96 फंदा जनपद के अंतर्गत आती हैं.

चुनाव में अधिकारियों को मिलेगा ट्रेनिंग

एमपी पंचायत और निकाय चुनाव के लिए अधिकारियों को वीसी के माध्यम से ट्रेनिंग दिया जाएगा. मतपेटी के माध्‍यम से निर्वाचन की प्रक्रिया और मतदान की व्‍यवस्‍था के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण में जिले के निर्वाचन अधीक्षक मास्‍टर ट्रेनर्स और नोडल ऑफिसर शामिल होंगे. आयोग से प्रशिक्षण प्राप्‍त करने वाले जिला स्‍तरीय मास्‍टर ट्रेनर्स जिला/ब्‍लॉक स्‍तर के मास्‍टर ट्रेनर्स और अन्‍य अधिकारियों/ कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus