भोपाल। मध्यप्रदेश में आज त्रि-स्तरीय पंचायत के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. एक ओर मतदान केंद्र के बाहर महिलाएं, पुरुष और युवा वोट करने के लिए उत्साह के साथ लंबी कतार लगाए खड़े हैं. दूसरी ओर भिंड जिले में मतदान को प्रभावित करने के लिए फायरिंग की गई है. जिससे वोटर पर दहशत का माहौल बने. छतरपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य की चुनाव लड़ रही विद्या अग्निहोत्री की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है. उन पर पैसे बांटने के आरोप लगे हैं. वहीं रतलाम में एक सरपंच प्रत्याशी लापता बताए जा रहे हैं. अनूपपुर में पंचायत चुनाव के दौरान दो गुटों में विवाद होने से लाठी-डंडे चले हैं.

भिंड में बदमाशों मतदान रोकने फिर की फायरिंग

भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र के सराय ग्राम पंचायत के नईगढ़ी मतदान केंद्र पर फायरिंग की सूचना है. करीब आधा दर्जन बदमाशों ने फायरिंग की है. दूसरे गांव के लोगों ने आकर मतदान को प्रभावित करने की भी कोशिश की है. मतदाताओं में दहशत का माहौल है. सुरपुरा के बिजोरा पोलिंग बूथ पर भी 3 से 4 राउंड फायरिंग की सूचना है. घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर है. इससे पहले भी पहले चरण में खूब उपद्रव हुआ था.

मतदान केंद्र में अधिकारियों की मनमानी

मुरैना के माता बसैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भभूति शाला मतदान केंद्र पर अधिकारियों की मनमानी चल रही है. अपने तरीके से मतदान करा रहे अधिकारियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि अपने कैमरे बंद कीजिए. गौरतलब है कि कमरे में प्रत्याशी मतदान करते हुए पाए गए हैं. बावजूद इसके अभी तक जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया है. अगर इसी प्रकार से मतदान चला तो कैसे मतदान की गोपनीयता रहेगी. प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान की गोपीनियंता व्यवस्था भंग हो रही है. 1 बूथ में तीन तीन लोग खड़े होकर सील लगा रहे हैं.

वोट डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे

अनूपपुर में पंचायत चुनाव के दौरान दो गुटों में विवाद होने से लाठी-डंडे चले हैं. अपने-अपने गुट के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने को लेकर विवाद हुआ है. जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा था. घटना की सूचना के मौके पर डीएसपी सहित देवहरा चौकी पुलिस की टीम पहुंच गई है. जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत डोंगरटोला के अमिलिहा मतदान केंद्र की घटना है.

प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने बांट रहा था पैसे, गाड़ी में की गई तोड़फोड़

छतरपुर जिले भगवा जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 21 से चुनाव लड़ रही विद्या अग्निहोत्री की पति की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है. आरोप है कि प्रत्याशी विद्यावती अग्निहोत्री के पति हरिओम अग्निहोत्री देर रात समर्थकों के साथ वोटर्स को पैसे बांट रहे थे. जिन लोगों को पैसे नहीं मिले, उन्होंने प्रत्याशी के पति की गाड़ी को घेरकर पथराव कर दिया. देर रात की घटना बताई जा रही है.

सरपंच प्रत्याशी के लापता होने की सूचना

रतलाम जिले के सैलाना ग्राम पंचायत गड़ावदिया से चुनाव लड़ रहे सरपंच प्रत्याशी धुलजी पटेल लापता हो बताया जा रहा है. समर्थकों की वोटिंग रोकने की मांग पर अधिकारी गांव पहुंच गए हैं. प्रत्याशी गुरुवार रात से लापता है. परिजनों और समर्थकों ने पूर्व सरपंच भंवर सिंह डोडियार पर आरोप लगाया है. समर्थक पोलिंग बूथ पर मतदान रुकवाने के लिए जुटे हुए हैं. कल रात को भी धूल सिंह के पुत्र रमेश के साथ मारपीट हुई थी. समर्थक और ग्रामीण थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की बात पर अड़े है. भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है. रतलाम एडिशनल एसपी और प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है.

नक्सल क्षेत्र में मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह

डिंडोरी विकासखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरा में शासकीय माध्यमिक शाला देवरा में गांव की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. युवा मतदाताओं का कहना है कि इस बार ग्राम में विकास करने वाले प्रत्याशी को जीता कर लाएंगे. वही मतदाताओं ने पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान किया है. पंच प्रत्याशी भी जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहे है. देवरा मतदान केंद्र में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात है. मौसम को देखते हुए बारिश से बचने के लिए मतदाताओं की सुविधा अनुसार पंडाल और त्रिपाल की व्यवस्था की गई है.

निर्वाचन अधिकारी और पुलिस की टीम सक्रिय

खंडवा में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्वाचन और पुलिस की टीम लगातार क्षेत्र में घूम रही है. कहीं भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. खालवा आदिवासी बहुल जनपद में बहुत सारे ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां पहुंचना कठिन है. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने यहां रनर की व्यवस्था की है. बारिश नहीं होने से भी मतदान में व्यवधान की संभावना कम है, जो क्रिटिकल मतदान केंद्र है. वहां पर भी जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त कर रखे हैं. वही जैसे जैसे दिन ढलते जा रहा है, मतदान के प्रति लोगों का उत्साह भी देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में मतदाता घरों के बाहर निकल कर मतदान कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी लाइनें लगी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus