संदीप शर्मा, विदिशा। जिले में इन दिनों पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई हैं। हर व्यक्ति गांव का मुखिया बनने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। गांव के विकास के लिए बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं। उम्मीदवारी के लिए गांव के लोग भी ताल ठोक रहे हैं ऐसे में बासौदा जेल में बंद कैदी भी उम्मीदवार की आस लगाए हुए है। कैदी के परिजनों की गुहार पर न्यायालय ने सरपंच चुनाव के उम्मीदवार के लिए उसे हरी झंडी दे दी है।
गंजबासौदा उप जेल में धारा 302 और 307 के मामले में आरोपी तेज सिंह बंद है। सरपंच चुनाव में उनकी उम्मीदवारी के लिए परिरजनों ने अनुमति मांगी थी। जेल अधीक्षक आलोक भार्गव ने बताया कि न्यायालय से उन्हें चुनाव संबंधी दस्तावेज हस्ताक्षर कराने के निर्देश मिले थे। उन्होंने कैदी से हस्ताक्षर कराकर परिरजन को दस्तावेज सौंप दिए है। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को भी एक प्रति भेजी है।
Read More: सियासतः चुनाव में कांग्रेस को बगावत का डर, दावेदारों से लिए जा रहे शपथ पत्र, BJP का तंज- कहा कार्यकर्ताओं पर दोष ढूंढने के बजाए कार्य पद्धति पर ढूंढिए दोष
बता दें कि परिजनों ने चौरावर पंचायत से जेल में बंद विचाराधीन कैदी के सरपंच पद के लिए उम्मीदवार बनाने न्यायालय से अनुमति मांगी थी। जिस पर जेल अधीक्षक को न्यायालय से चुनाव संबंधी दस्तावेज पर साइन कराने के निर्देश मिले थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक