शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश में गायों को बचाने के लिए सरकार लगातार कवायद कर रही है। लेकिन उन पर क्रूरता के मामले कम होने का नहीं ले रहे हैं। इस बीच पांढुर्णा में एक बार फिर मानवता फिर शर्मसार हुई है जहां बेजुबान गाय पर एक दरिंदे ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हैवान ने बुरी तरह मारा कि कुल्हाड़ी का हिस्सा उसके कमर के अंदर धंस गया। मामला जिले के सौंसर का है।
मासूम गाय को कुल्हाड़ी मार किया लहुलुहान
दरअसल यहां सड़क पर एक गाय खुली घूम रही थी। इस दौरान एक सनकी ने उसे धारदार कुल्हाड़ी घोप कर गंभीर घायल कर दिया। गाय को इस कदर कुल्हाड़ी से घायल किया गया है कि अब गाय को चलना ओर बैठ पाना मुश्किल हो गया है। गाय का सौंसर पशु चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। उपचार के दौरान गाय बेसुध हो गई है। सौंसर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ गौ प्रेमियों ने शिकायत दी है। हालांकि उसकी पहचान नहीं की गई है।
गौ रक्षकों में भारी रोष
गाय को बेरहमी से धारदार कुल्हाड़ी से मारे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही गौ रक्षक भी घटना स्थल पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने काफी हंगामा किया है। बेरहमी से गाय को मारने वाले दरिंदे को ढूंढ कर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की जा रही है ।
एसपी के ट्रांसफर होते ही गौवंश तस्करी जोरों पर
नवगठित पांढुर्णा जिले के प्रथम जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही अन्य अवैध धंधों के साथ ही इस मवेशी तस्करी के कारोबार पर सख्ती से पाबंदी लगाने के लिए लगातार अभिचार चलाते हुए कार्यवाहीं की जा रहीं थी, जिससे अन्य अवैध धंधों की तरह ही यह गौवंश तस्करी का कारोबार लगभग बंद सा हो गया था। लेकिन बीते दिनों एसपी त्रिपाठी का स्थानांतरण होने के बाद अन्य अवैध धंधों की तरह ही यह गोवंश तस्करी का कारोबार फिर से शुरू हो गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक