शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले के घुड़नखापा गांव में जहरीली जंगली सब्जी खाने से मां बेटी की मौत हो गई। वहीं तीन बेटे समेत पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जंगल से परिवार ने लाया था पत्तेदार सब्जी 

पांढुर्णा के घुड़नखापा में एक आदिवासी परिवार ने गुरुवार शाम को  जंगल से कुछ पत्ते लेकर सब्जी बनाया और खाया। खाने के बाद एक 16 साल की बेटी की मौत हुई है। वहीं मां की हालत गंभीर होने की वजह से उसे नागपुर इलाज के लिए रेफर किया गया था। जहा नागपुर में डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। वही पिता और दो बेटे की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज पांढुर्ना में चल रहा है।

 पिता ने बताया सब्जी खाने के बाद सब हो गए बीमार 

इस मामले में पिता सूर्यभान, बेटा आशीष ने बताया कि खेत से जंगली पत्ते लाकर गुरुवार की रात को उसकी सब्जी बनाकर सभी ने खाया था। जिसके कुछ घंटे बाद योगिता पेट दर्द से बीमार हुई। फिर उसकी मां निकिता उइके और फिर धीरे धीरे सभी बीमार होते गए।

डॉक्टर ने कहा जांच के बाद मामला होगा साफ  

डॉक्टर विनीत श्रीवास्तव का कहना है की पुलिस को जानकारी देकर सब्जी को जब्त कर लिया है। जांच के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा। परिजनों के मुताबिक बनी हुई सब्जी के सैंपल  टेस्टिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m