शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के छह लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में इस सीटों के प्रत्याशी ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के समर्थन में उनकी पत्नी प्रियानाथ ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार लगी हुई हैं। आज रविवार को प्रियानाथ पांढुर्णा के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची और महिलाओं को कमलनाथ के 44 सालों के किए गए विकास कार्याें को गिनाया।
प्रियानाथ ने कहा कि कोरोना काल जैसे कठिन समय में भाजपा ने आप लोगों द्वारा बनाई कमलनाथ सरकार गिरा रही थी। भाजपा “ताली और थाली बाजवा रही थी” क्या ताली और थाली बजाने से ऑक्सीजन-दवाईयां मिली, नहीं। कमलनाथ और नकुलनाथ हर वह प्रयास कर रहे थे, जिससे हमारे जिले के अधिक से अधिक परिवारजनों के बीच ऑक्सीजन, रेमडीसीवीर और अन्य आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जाए।
भाजपा के कार्यकर्ताओं का इलाज भी कामलनाथ कराते है: प्रियानाथ
प्रियानाथ ने आगे कहा कि मैं आप को बताना चाहती हुं, मैं स्वयं कोरोना में जिंदगी और मौत से दिल्ली अस्पताल में लड़ रही थी और कमलनाथ और नकुलनाथ को जितनी चिंता मेरी थी, उतनी ही चिंता छिंदवाड़ा जिले के एक एक व्यक्ति की थी। क्योंकि दिल से वह आप लोगों को अपना मानते हैं। कमलनाथ ने जिले के किसी पार्टी से भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को जब इलाज की सख्त जरूरत होती है, तब भी कामलनाथ ही नागपुर के अस्पतालों इलाज कराते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक