नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले (Panna) में एक 18 वर्षीय युवक की मौत (death of youth) के बाद गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। थोड़ी ही देर बाद कई बडे़ नेता भी इस चक्काजाम में शामिल हो गए। जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों ओर से लंबा जाम लग गया। जिसके बाद एएसपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, शुभम यादव पिता अरविंद यादव उम्र 18 वर्ष निवासी मोहन निवास चौराहा जिसे देर शाम जिला अस्पताल में एडमिट किया था। जिसके बाद डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक होने की वजह से रीवा मेडिकल (Rewa Medical) के लिए स्वयं के वाहन से रेफर किया।
MP: मृत्युभोज का खाना खाने से 180 से अधिक लोग बीमार, गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, इलाज जारी
परिजनों का आरोप है कि उन्हें जो ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) प्रदान किया गया था, वह बिना चेक किए गाड़ी में रख दिया। जिससे पन्ना से महज 10 किलोमीटर दूर पहुंचते ही थे कि ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गया और युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मृतक युवक के परिजनों की मांग है कि ड्यूटी में उपस्थित सभी स्टाफ के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस और प्रशासन चक्का जाम हटाने की कोशिश कर रही है। वहीं इस मामले में जिला कलेक्टर ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक