इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में जीजा बनकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय मेवाती गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 हजार रुपए और मोबाइल जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

दरअसल, 2 मार्च को फरियादी रामदास पिता जुगती प्रसाद प्रजापति निवासी ग्राम सारंगपुर ने शाहनगर थाने में ठगी की शिकायत की थी। उसने बताया था कि किसी अज्ञात ने कॉल कर बोला कि मैं तुम्हारा जीजा बोल रहा हूं। तुम्हारी बहन की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है। इलाज के लिए पैसों की बहुत जरूरत है। उसने भरोसे में आकर ऑनलाइन के माध्यम से 99 हजार रुपए ट्रॉसफर कर दिए। बाद में उसने अपनी बहन को कॉल किया तो उसे पता चला की वह स्वस्थ्य है। जिसके बाद उसने अज्ञात व्यक्ति को कॉल कर पैसे वापस मांगने लगा, लेकिन वह पैसे देने से इनकार कर दिया।

इस मामले में एसपी ने एक टीम बनाई, इस बीच पुलिस ने सूचना के आधार पर दो संदेही को राजस्थान से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मुशर्रफ और जलीस बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने जूर्म कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सालिम के साथ मिलकर वारदात को अंजमा देना बताया। फिलहाल, पुलिस सालिम की गिरफ्तारी के उसके ठिकानों पर दबिश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H