पन्ना। पन्ना के अजयगढ़ के लक्ष्मी स्वा सहायता समूह उपवर्जन केंद्र में एसडीएम ने छापा मारकर 1470 बोरी उत्तर प्रदेश का धान जब्त किया है. एसडीएम की इस कार्रवाई से दलालों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि अजयगढ़ क्षेत्र के उपवर्जन केंद्रों में दलालों के माध्यम से सरकारी रेट पर यूपी का धान बेचा जाता है. वहीं इस खेल में स्थानीय कर्मचारियों की भी मिलीभगत रहती है.
जब्त धान की बोरियो में उत्तर प्रदेश सरकार का मोनो छपा हुआ है. धान की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. एसडीएम को इस बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. दरअसल, यूपी में धान का रेट सस्ता है, इसलिए धान बिचौलिया वहां से धान खरीदकर एमपी में समर्थन मूल्य पर खपाते हैं. लोगों का कहना है कि इस खेल में दलालों को कुछ नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते अजयगढ़ के कई उपवर्जन केंद्रों में यूपी से धान लाकर बेचा जाता है, जबकि अजयगढ़ क्षेत्र में धान की पैदावार बहुत कम मात्रा में होती है. इसके बावजूद यहां पर व्यापक पैमाने पर धान की खरीदी होती है.
वहीं लोगों का यह भी कहना है कि यूपी का धान बेचने के लिए किसानों के फर्जी पंजीयन किए जाते हैं. जिसका सत्यापन हल्का पटवारियों के द्वारा किया जाता है. इस खेल में स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत रहती है. एसडीएम कुशल सिंह गौतम ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक