नीलमराज शर्मा,पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उसने अपने परिजनों से अपनी और पति को जान का खतरा बताया है। युवती का नाम आरती पटेल है और वो पन्ना जिले के ग्राम नेवारी थाना देवेंद्र नगर की रहने वाली है। युवती ने अपने पसंद से अन्य जाति के लड़के से प्रेम विवाह किया है। जिसके बाद से उसके परिजन उसे परेशान कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 

MP में होली गायन कार्यक्रम में भीड़ हुई अनियंत्रितः जयेश्वर महादेव मेला में एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, कई लोग घायल, देखें वीडियो

वायरल वीडियो में आरती ने बताया कि उसके जीजा और माता-पिता उसकी शादी गलत जगह करवा रहे थे, जिसके वो खिलाफ थी। इसलिए उसने शादी से इंकार करते हुए जिससे वो प्रेम करती थी उसके साथ प्रेम विवाह कर लिया। आरती बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट में दिसंबर 2022 को उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली थी जिससे परिजन खिलाफ में थे। शादी के बाद से ससुराल वालों के साथ मारपीट करते है और मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी भी दे रहे है।

MP बुरहानपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की आत्महत्या: पति-पत्नी समेत तीन नाबालिगों की घर में मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

पीड़ित युवती ने वीडियो में बताया कि वो इसकी शिकायत देवेंद्र नगर थाना, एसपी, कलेक्टर और एसडीओपी पन्ना से की, लेकिन कहीं पर भी न्याय नहीं मिला। युवती ने बताया किवे सीएम हेल्पलाइन में भी दो बार शिकायत कर चुकी है। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद अधिकारी समस्या का निराकरण के बदले युवती को शिकायत वापस लेने धमकी दे रहे है। युवती के मुताबिक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद आदित्य कुशवाहा और भरत सिंह नामक व्यक्ति द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया गया। दोबारा शिकायत करने पर झूठा केस लगाकर भविष्य बर्बाद करने की धमकी भी दी गई। युवती के मुताबिक उसके ससुराल वाले असुरक्षित महसूस कर रहे है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वालों को हर दो-दो दिन में घर से निकाल कर मारा जाता है। इसके अलावा दंपत्ति को हत्या करने की धमकी दी जा रही है।

MP विदिशा सड़क हादसे में एक मौतः बस ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, 20 लोग घायल, सभी लोग मेला जा रहे थे

परेशान होकर अब युवती ने प्रदेश के सीएम शिवराज मामा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिलता तो वो अपने पति के साथ आत्महत्या कर लेगी और इसके जिम्मेदार उसके जीजा, माता-पिता और शासन-प्रशासन होगा।

  Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus