इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना में रिमझिम बारिश के बीच एक अद्भुत और रोमांचक नजारा देखने को मिला। जिसने राहगीरों को भय और विस्मय के मिश्रित भावों से भर दिया। दरअसल, शाम के समय एक बाघ पत्थरों की बाउंड्री वॉल पर किसी रैंप पर चलने वाले मॉडल की तरह शान से चहलकदमी करता दिखा। इस नजारे ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पन्ना के मझगवां-दरेरा रोड पर अचानक एक बाघ बाउंड्री से छलांग लगाकर सड़क पर आ गया और राहगीरों के ठीक सामने से रोड क्रॉस किया। डर के बावजूद, कुछ साहसी लोगों ने इस अविश्वसनीय पल को अपने कैमरों में कैद कर लिया। बाघ के इस ‘रैंप वॉक’ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: बाघ ने किया बैल का शिकार: घसीटकर जंगल में ले गया, देखें दिल दहलाने वाला Video

आपको बता दे कि बाघ के इस वीडियो ने वन्यजीव प्रेमियों और आम जनता दोनों का ध्यान खींचा है। यह घटना पन्ना में मानसून के दौरान इसकी प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाती है। जहां एक ओर यह मुठभेड़ रोमांचक थी, वहीं इस दौरान राहगीर बाघ के काफी नजदीक भी पहुंच गए जो खतरनाक साबित भी हो सकता था।

ये भी पढ़ें: हाई स्कूल में इंतजार कर रहे थे नागराज: दरवाजा खुलते ही चौंक उठे बच्चे, शख्स ने सांप से कहा- जाओ तुम्हें कोई नहीं मारेगा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H