बीडी शर्मा, दमोह/ पन्ना। पन्ना जिले में भाजपा का बड़ा नेता बनकर महिला पदाधिकारियों को टिकट दिलवाने और बड़ा पद का प्रलोभन देकर 5 लाख और फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए परेशान करने का मामला सामने आया है. बीजेपी जिला मंत्री अमिता बागरी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
आरोपी खुद को भाजपा नेता बताकर भाजपा की महिला पदाधिकारियों को टिकट दिलवाने और संगठन में बड़ा पद दिलाने का प्रलोभन देकर लाखों रुपए की डिमांड कर रहा था. साथ ही साथ बड़े नेताओं से शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड करता था. खबर है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बीजेपी नेत्री के मुताबिक उसने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ कम्प्रोमाइज करना पड़ेगा. मैंने पूछा कि ये कम्प्रोमाइज क्या होता है? उसने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने पड़ेंगे. इस बात पर मैंने अपनी नाराजगी व्यक्ति की. तब उसने मेरा दाहिना हाथ पकड़ लिया और कमरे में खींचकर ले गया. मुझसे कहा कि मुझे 5 लाख रुपए नहीं दिए तो तुम्हें बदनाम कर दूंगा.
आरोपी ने कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी भी दी. मैंने इस पर आक्रोश जताया तो उसने मुझे अपशब्द कहे. उसने धक्का देकर मुझे पलंग पर पटक दिया. मैं चिल्लाई तो बाहर मौजूद जितेंद्र रजक, अजय गुप्ता और दीपक शर्मा ने मुझे बचाया. इसके बाद मैंने बीजेपी की महिला नेताओं से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि हमें भी इसने इसी तरह के प्रलोभन दिए हैं.
इधर, दमोह की पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई फतेहपुर गांव में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान विधायक रामबाई ने अपने विरोधियों को खुला चैलेंज दिया है. रामबाई ने जनता के सामने जेल में बंद अपने पति और परिजनों को निर्दोष बताते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है.
विधायक रामबाई ने कहा कि उनके पति, देवर, भाई सहित कई परिजन हत्या के आरोप में जेल में है, इसलिए विरोधी सोचते हैं कि वो चुनाव नहीं लड़ेगी। लेकिन विरोधी गलत सोचते हैं. मैं चुनाव जरूर लड़ूंगी। क्योंकि वोट तो जनता को देना है और मुझे क्षेत्र की जनता पर पूरा भरोसा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें