इदरीस मोहम्मद, पन्ना। अपनी लापरवाही और बदहाली के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले जिला चिकित्सालय पन्ना में एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे जिला अस्पताल में दो नाबालिक बच्चिया, उनके परिजन और अमानगंज थाना पुलिस एमएलसी करवाने के लिए दर-दर की ठोकरे खाती रही। किसी तरह कलेक्टर एवं एसपी के हस्ताक्षेप के बाद दोनों नाबालिक बच्चियों की एमएलसी हो सकी। बतादे कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
पति की मौत के बाद लिव-इन में थी विधवा: चरित्र शंका में मारपीट करता था प्रेमी, महिला ने बेटे के साथ मिलकर कर दी हत्या
मिली जानकारी के अनुसार अमानगंज थाना अंतर्गत दो नाबालिक बच्चियों को युवक बहला-फुसला कर अपने साथ ले गए थे। इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों नाबालिक बच्चियों को दस्त्याब कर परिजनों को सौंपा। बच्चियों के परिजनों ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अमानगंज थाने में मामला पंजीबद्ध करवाया। इसके बाद अमानगंज थाना पुलिस दोनों बच्चियों को लेकर जिला चिकित्सालय एमएलसी करवाने पहुंची। लेकिन कल रात से लेकर अगले दिन दोपहर तक डॉक्टर ना होने की वजह से परिजन व अमानगंज थाना पुलिस दर-दर की ठोकरे खाती रही।
शादीशुदा प्रेमिका को पाने की सारी हदें पार…प्रेमी ने रची खौफनाक साजिश, जानें पूरा मामला
किसी तरह मामले की जानकारी थाना प्रभारी के द्वारा एसपी को दी गई। एसपी के द्वारा पन्ना कलेक्टर को मामले से अवगत कराया गया। इसके बाद कलेक्टर व एसपी के हस्ताक्षेप करने पर दोनों नाबालिक बच्चियों की एमएलसी हो सकी। बतादे कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी एक दुष्कर्म पीड़िता को एमएलसी करवाने के लिए 180 किलोमीटर तक भटकना पड़ा था। बावजूद इसके जिला चिकित्सालय पन्ना में लापरवाहियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक