नीलम शर्मा,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले (Panna District) से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने हाईप्रोफाइल रेड (high profile raid) मारकर दर्जनों लग्जरी गाड़ियों सहित 23 जुआरी को गिरफ्तार (23 gamblers arrested) किया है। आरापियों के पास से 44 मोबाइल और 4 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस पकड़े गए जुआरियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। ये पूरा मामला पवई थाना (Powai Police Station) क्षेत्र अंतर्गत का है।

MP के पूर्व CS राकेश साहनी का निधन: लंबे समय से चल रहे थे बीमार, सीएम शिवराज ने जताया दुख

दरअसल, पवई पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। पुलिस ने दर्जनों लग्जरी गाडियां और 4 लाख रुपए कैश जब्त किए है। बताया जा रहा है कि 30 से 40 लाख जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि यह कार्रवाई पन्ना जिले में अब तक की बड़ी कार्रवाई है।

MP में होली की मस्ती में मौसम का खलल: ग्वालियर, धार समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, मुरैना में ओले भी गिरे

बागेश्वर धाम में होली के दिलकश रंग: पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने भक्तों पर बरसाए फूल-गुलाल, Holi के गीतों पर जमकर थिरके, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus