इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के जेके सीमेंट प्लांट हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है। कभी ट्रकों से होने वाले हादसों की वजह से, तो कभी अन्य कारणों से। एक बार सीमेंट प्लांट से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां डीजल चोरी के शक में एक कर्मचारी को कंपनी के बाउंसरों ने लाठी-डंडों से पहले तो बेरहमी से पीटा। वह जब तक युवक को पिटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। इसके बाद युवक पर पानी डालकर उसे होश में लाया गया और 20-20 लीटर के 4 गुम्मा उसके ऊपर रखकर फिर उसे पीटना शुरू कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

इंदौर एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा, FIR दर्ज

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना सिमरिया थाना क्षेत्र की है। पीड़ित ने बताया कि जब वह मामले की शिकायत करने सिमरिया और अमानगंज थाने गया तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। जिसके बाद युवक पन्ना हरिजन थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। युवक का कहना है कि उसे रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना के बाद से युवक डरा-सहमा हुआ है। फिलहाल, हरिजन थाना पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m