नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna) जिले में आज बड़ा हादसा हो गया। जहां कुएं में बोरवेल से मोटर निकालने उतरे पिता-पुत्र की जहरीली गैस (poisonous gas) की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। घटना शाहनगर थाना अंतर्गत ग्राम लुधगंवा की है।
दरअसल, मर्री सिंह ठाकुर, गुलजार सिंह और कन्याण सिंह कुएं में मोटर निकालने के लिए उतरे थे। मोटर निकालने के दौरान अचानक जहरीली गैस निकाली। जिससे तीनों का दम घुटने लगा, जिसके बाद लोगों ने उन्हें एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाॅक्टरों ने जांच के बाद मर्री सिंह ठाकुर और गुलजार सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि कल्याण सिंह का नाजुक हालत में इलाज जारी है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत किस कारण हुई इसका पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच और परिजनों से पूछताछ कर रही है।
MP Metro Recruitment 2023 : एमपी मेट्रो ने इन पदों पर निकाली भर्तियां, जानें डिटेल…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक