नीलम राज शर्मा,पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) से लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां पर्यटकों की जिप्सी ने मादा टाइगर और 4 शावकों को घेर रखा था. इस दौरान पर्यटकों पर हमला भी हो सकता था. गनिमत रही कि घटना में पर्यटकों को कुछ नहीं हुआ. लापरवाही का वीडियो (video of carelessness) भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि किस प्रकार पर्यटकों से भरी जिप्सी मादा टाइगर और शावकों को दोनों ओर से घेरी हुई है.

दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में जंगल सफारी के दौरान मादा टाइगर और शावक दिखे. मादा टाइगर और चार शावक पुलिया पर आए. इस दौरान ब्रिज के दोनों ओर से पर्यटकों की बड़ी संख्या में जिप्सी पहुंच गई. जिससे देखने के लिए पर्यटकों की गाड़ी को रोक दिया गया. ऐसे में मादा टाइगर अपने शावकों को असुरक्षित महसूस कर पर्यटकों पर हमला भी कर सकती थी.

हवा में उड़ने वाला सांप: बाइक के इंजन में मिला ब्रॉन्ज बैक ट्री स्नैक, आप भी देखिए हैरान करने वाला VIDEO

यह स्थिति करीब आधा घंटे से ज्यादा समय तक बनी रही. जिसके बाद मादा टाइगर और शावक वहां से चले गए. इस प्रकार की लापरवाही से गाइड और पर्यटकों के जान को खतरा हो सकता है. असुरक्षित महसूस कर मादा टाइगर कभी भी हमला कर सकती थी. हालांकि किसी भी प्रकार का हानि नहीं हुआ. लेकिन इसे बड़ी लापरवाही मानी जा सकती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus