नीलम राज शर्मा, पन्ना। देश दुनिया में बाघों और तेंदुआ के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आला अधिकारियों की सख्ती जमीनी स्तर पर नाकाम साबित हो रही है। जिसके चलते फिर पवई वन परिक्षेत्र में एक तेंदुए के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन ‘पुड़िया’: राजधानी भोपाल में खुलेआम बिक रहा नशा, लेकिन पुलिस को खबर नहीं, देखिए VIDEO

मामला पवई वन परिक्षेत्र के बमुरहा गांव का है। बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ पन्ना टाइगर रिजर्व का है। ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह मृत तेंदुए के शव को खेत में पड़ा देखा। इसके बाद उन्हो ने कई बार वन विभाग से संपर्क करने का भी प्रयास किया, लेकिन पवई वन अमला अपने अनुभूति कार्यक्रम में मदमस्त रहा और घंटों बीत जाने के बावजूद मौके पर नही पहुंचा।

ये भी पढ़ें- MP; सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत: डिंडोरी में पुल से नीचे गिरे बाइक सवार 3 युवक, बुदनी में तेज रफ्तार डंपर ने युवक को रौंदा

बता दें कि वन्य प्राणीयों की मौतों को रोकने के लिए आला अधिकारियों द्वारा पन्ना टाइगर रिजर्व के आसपास धारा 144 तक लागू कर दी है, लेकिन न तो वन्य प्राणियों की मौत थमने का नाम ले रही है और ना ही शिकारियों के हौसले पस्त हो रहे हैं। कुछ दिन पहले भी एक बाघ की मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन प्रहार: नशीली टेबलेट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर नारकोटिक्स टीम ने की कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus