नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (panna) में लोकायुक्त (Lokayukta) ने भ्रष्ट पटवारी और तहसील कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेट को बेनकाब किया है। लोकायुक्त ने दोनों कर्मचारियों को अठारह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। यह कार्रवाई सागर लोकायुक्त की टीम ने की है।
दरअसल, रैपुरा के सदर के पटवारी रामा अवतार वर्मा ने तीन बीपीएल कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों से 24 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। पैसे नहीं देने पर पटवारी ने काम अटका रखा था। जिससे परेशान होकर हितग्राहियों ने वकील उमेश कुमार प्रजापति से मदद मांगी और वकील ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी। शिकायत की सत्यापन के बाद आज लोकायुक्त की टीम ने छापा मारकर पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर भागीरथ सेन को 18000 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
मनचले को महिला ने सिखाया सबक: छेड़खानी करने पर बीच सड़क जमकर की पिटाई, VIDEO वायरल
लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि एडवोकेट उमेश कुमार प्रजापति ने शिकायत की थी। आज शिकायत के आधार पर पटवारी रामा अवतार वर्मा और तहसील कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर भागीरथ सेन को रंगे हाथ घूस लेते हुए ट्रैप किया गया है फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक