नीलम राज शर्मा, पन्ना। IPL मैच का 15वां सीजन चल रहा है। हर मैच में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इस रोमांच में लोग सट्टा भी खूब लगा रहे हैं। पन्ना जिले में गली, मोहल्ले से लेकर चौक-चौराहों तक सट्टे का कारोबार चल रहा है। जिले में आईपीएल क्रिकेट मैच में प्रतिदिन करोड़ों रुपए लगाए जा रहे हैं।

बेरोजगार इंजीनियर बना सटोरी: क्रिकेट लाइन गुरु एप्लीकेशन के माध्यम से लगवाता था ऑनलाइन सट्टा, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

सूत्रों की माने तो ऑनलाइन सट्टा कई एप्प के माध्यम से जिले के नामी सटोरिया खिलवा रहे हैं। पड़ोसी जिलों में तो सटोरियों पर कार्रवाई हुई है, लेकिन पन्ना के किसी भी थाने में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि पन्ना नगर नामी सटोरियों का गढ़ माना जाता है।

कहो ना प्यार है… गाने पर सिर्फ 5 मिनट डांस कर भावनाओं से खेल गई ‘अमीषा’ ! अभिनेत्री के खिलाफ समाजसेवी ने की लिखित शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि सट्टे में पैसे हारने के बाद कई लोग मौत को भी गले गला चुके हैं। बावजूद इसके सटोरियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। सवाल उठता है कि आखिर सटोरियों को कौन संरक्षण दे रहा है। नेता या प्रशासन।

शराबी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा: पारिवारिक विवाद में खुदकुशी करने के लिए पानी की टंकी में कूदा, पुलिस ने बचाई जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus