मध्यप्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश को दौर जारी है। इस बीच कुदरत का कहर देखने को मिला है। शनिवार को दो अलग-अगल जिलों में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मुरैना जिले में दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी है, जिसमें एक महिला की मौत गई, जबकि अन्य जगह पर बिजली गिरने से एक बच्चा घायल हो गया। पन्ना जिले में भी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के ग्राम कट्टोलिकापुरा निवासी नृपति धाकड़ ने बताया कि खेत में काम करने के दौरान आरती धाकड़ उम्र 28 के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसके बाद उसे इलाज के स्वाथ्य केंद्र कैलारस में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
दूसरी घटना ग्राम पालकिनी की है, बताया गया कि पिंकी यादव पिता सोवरन यादव अपने परिजनों के साथ खेत पर था। अचानक बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे इलाज के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तहसीलदार भरत कुमार अस्पताल पहुंचे और परिजनों को शासन से नियमानुसार मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।
MP में आसमानी आफत का कहर: घर प गिरी आकाशीय बिजली, 3 लोगों की मौत, एक घायल
नीलम राज शर्मा, पन्ना। जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि 6 जुलाई को आकाशीय बिजली के चपेट में आने से धरमपुर थाना क्षेत्र दुर्गापुर गांव में तीन लोगों की मौत हो गई थी। एमपी में लगातार आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही है।
आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौतः एक महिला घायल, सभी बारिश से बचने खड़े थे पेड़ के नीचे
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक