इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिला से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। घरेलू विवाद के चलते मां और बेटे ने जहर खा लिया। इस दौरान मां की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि एंबुलेंस के लिए परिजनों को 4 घंटे इंतजार करना पड़ा लेकिन वाहन काफी देर से पहुंचा।  

 दरअसल धरमपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दानी का पुरवा में घरेलू विवाद के चलते मां बेटे ने विषैली पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। जानकारी लगने के बाद परिजन दोनों मां-बेटे को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ लेकर पहुंचे। जहां मां की उपचार के द्वारान दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुत्र की भी हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया। जहां उसकी हालत में सुधार न होने की वजह से डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर किया। 

रीवा ले जाने के लिए परिजन घंटो से 108 एंबुलेंस को फोन लगाते रहे, लेकिन करीब चार घंटे बीत जाने के बाद भी उन्हें 108 एंबुलेंस नहीं मिली। जिसके चलते पुत्र की हालत बिगड़ती जा रही है।पन्ना जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन जिला चिकित्सालय पन्ना में लापरवाहियां देखने को मिल रही हैं जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही मामला आज फिर देखने को मिला जहां 108 एंबुलेंस की तलाश में परिजन दर-दर की ठोकरें खाते रहे लेकिन उन्हें 108 एंबुलेंस नहीं मिली।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m