नीलम राज शर्मा,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के दो सगे भाइयों की हिमाचल प्रदेश में सोते समय हत्या कर दी गई है. ग्राम सगरा के निवासी दोनों सगे भाई पलायन कर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ग्राम डाहकुलाड़ा में मजदूरी करने गए थे. जहां बेरोजगार सगे भाइयों की हत्या सोते समय कर दी गई. मौत की खबर से गांव में सन्नाटा पसर गया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

तत्कालीन TI-SI को मिली सजा: 2 लाख रिश्वत लेते पकड़े गए, सुनवाई के दौरान गवाह मुकरे, कोर्ट ने वॉइस रिकॉर्डिंग के आधार पर सुनाई इतने साल की सजा

इधर पन्ना से वाराणसी पढ़ने गए शिवकुमार त्रिवेदी की पुलिस थाने से संदिग्ध रूप से गायब होने के बाद रहस्यमयी मौत हो गई. इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जांच की मांग कर शिव कुमार त्रिवेदी और उसके परिजनों के लिए न्याय की मांग की है.

यूपी पढ़ने गए छात्र की संदिग्ध मौत, कमलनाथ ने की जांच की मांग

कमलनाथ ने फेसबुक पर लिखा है कि पन्ना जिले के गांव ब्रजपुर के रहने वाला मेघावी छात्र शिव कुमार त्रिवेदी, जो कि उत्तरप्रदेश के बीएचयू में पढ़ने गया था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दो वर्ष पहले परिवार ने दर्ज करवाई थी. उसकी दो वर्ष बाद मौत की ख़बर बेहद दुखद है. इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका शुरू से ही असंवेदनशील और संदेहास्पद रही है.

पूर्व मंत्री ने की डॉक्टर्स से अभद्रता: कहा- ये डॉक्टर सबसे ज्यादा बदमाश है, तू तू मैं मैं का VIDEO हुआ वायरल

इस छात्र के बारे में यह जानकारी भी सामने आई है कि उसे पुलिस ही कैंपस से उठा कर ले गई थी. मैं शिवराज सरकार से माँग करता हूँ कि वो प्रदेश में रहने वाले इस छात्र के परिवार को न्याय दिलवाने के लिए उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जाँच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग करें. पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus