नीलम राज शर्मा, पन्ना। कोरोना वायरस के बाद अब पन्ना जिले में 5 वर्ष के बच्चों में बुखार के साथ मुंह-हाथ और पैरों पर छाले, खुजली का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जानकारी के अनुसार, एंटेरो वायरस और पॉक्स वायरस के एक्टिव होने से बच्चों में यह बीमारी फैल रही है।

टोकने पर सजा-ए-मौत: मां-बेटी घंटों घर से रहती थी गायब, पति ने एतराज जताया तो हथौड़े से पीट-पीटकर दोनों ने ले ली जान

बताया जा रहा है कि आमतौर पर यह वायरस बच्चों में अटैक करता है इसलिए एक साथ कई बच्चों को शिकार बना सकता है। जिले में एंटिरो वायरस और पॉक्स वायरस के संक्रमण से बच्चों में हाथ, मुंह और पैरों में संक्रमण से छाले की बीमारी तेजी से पैर पसारने लगी है। यह संक्रमण खास तौर पर 5 वर्ष तक के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस बीमारी में हाथ पैर और मुंह में छाले पड़ रहे हैं। इसके साथ ही जहां छाले होते हैं वहां खुजली की भी शिकायत हो रही है। इन लक्षणों से ग्रसित कई बच्चे जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं।

एक ही फंदे में लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका: साथ जी नहीं सके तो साथ मरने का लिया फैसला, युवती की हो गई थी सगाई

शिशु रोग विशेषज्ञ और सिविल सर्जन डॉ एलके तिवारी का कहना है कि सामान्यता यह बीमारी एक बच्चे से दूसरे बच्चे में फैलती है, इसमें सामान्यतः सर्दी-बुखार और शरीर में लाल दाने मुंह में छाले आदि होते हैं। अभिभावकों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। उपचार से यह बीमारी ठीक हो जाती है। लेकिन जो लोग पहले इस बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं उनसे अपने बच्चों का बचाव करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसे अस्पताल लेकर आएं।

Big Crime Breaking: उद्योगपति संजय मित्तल की पत्नी ने की आत्महत्या, सिर में गोली मारी, बेटे की मौत के बाद से सदमे में रहती थी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus