नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिला अस्पताल से बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां डिलीवरी के बाद नर्सों के द्वारा टांके लगाने के बाद कपड़े का टुकड़ा महिला के अंदर ही छोड़ दिया, जिससे महिला के पेट में इंफेक्सन फैल गया. जानकारी लगने के बाद जिला चिकित्सालय के CMHO डॉ वीएस उपाध्याय ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है. जांच के बाद जो स्वास्थ्यकर्मी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, 3 फरवरी को भारती पति रामकुमार भट्ट की निर्मल डिलीवरी से बच्ची हुई. इसके बाद कुछ दिन बाद उसकी छुट्टी कर दी गई. छुट्टी होने के कुछ ही दिनों बाद महिला के टांके पकने लगे, जिससे उसे आसहनीय दर्द होने लगा. परेशान होकर परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज लेकर पहुंचे तो नर्स और स्टाफ देखकर हैरान हो गए. क्योंकि महिला के अंदर से गला हुआ कपड़ा निकला, जिसे देख सब हैरान हो गए.
ऐसा भाई किसी को ना मिलेः बहन पर किया तलवार से हमला, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
परिजनों ने बताया कि टंके लगाने के दौरान पन्ना जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्सो के द्वारा उक्त कपड़े को महिला के अंदर ही छोड़ दिया गया. जिस वजह से वह कपड़ा गल गया, अब महिला को असहनीय दर्द सहना पड़ रहा है. परिजनों ने मामले में संबंधित स्टाफ नर्स पर कार्रवाई की मांग की है. मामला सामने आने के बाद जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉ बीएस उपाध्याय ने जांच के लिए तीन सदस्यों की टीम गठित की है. उन्होंने कहा कि जांच बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक