इदरीस मोहम्मद, पन्ना। मध्यप्रदेश में हीरा उगलने वाली पन्ना की धरती पर खनिज माफिया द्वारा हीरे का अवैध उत्खनन स्थल छापेमार कार्रवाई की गई। एसडीएम पन्ना संजय कुमार नागवंशी के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम सरकोहा हार में पोकलेन और एलएनटी मशीन की जब्ती कार्रवाई की गई। कार्रवाई से हीरे की अवैध करने वालों में हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि वहां पर बडे पैमाने पर मशीनों द्वारा गहराई तक अवैध उत्खनन किया जाता है। 25 – 30 फीट गहरी खुदाई कर हीरे की चाल निकाली जाती है, जबकि यह पूर्ण रूप से बिना पटटा लिये अवैध उत्खनन है। वहां पर रेलवे की जमीन और वन क्षेत्र भी लगा हुआ है। सरकोहा बांध का निर्माण भी हो रहा है। हर वर्ष गर्मियों में भारी पैमाने पर उत्खनन होता है। इस संबंध में एसडीएम संजय नागवंशी का कहना है कि सरकोहा में अवैध हीरे की चाल के उत्खनन की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना की पुष्टि में रात में ही खनिज, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई की गई। तीन मशीन जब्त की गई। मामले की जांच की जा रही है कि उक्त जमीन में हीरे की चाल खोदने का पट्टा बना है या नहीं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पीएम मोदी की गारंटी पूरी करने एक और बड़ा फैसला: MP में भी आजीविका मिशन के तहत बनेगी लखपति दीदी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक