इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में ग्राम पंचायतों में बड़े स्तर पर व्यापक फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. इतना ही नहीं इन कामों की शिकायत करने पर लोगों के साथ मारपीट की जा रही है. ऐसा ही मामला जनपद पंचायत पवई कार्यालय में देखने को मिला है. जहां गांव में चल रहे मनरेगा के कार्यों को जेसीबी से कराए जाने की शिकायत जब गांव का एक युवक जनपद पंचायत कार्यालय में करने पहुंचा. बाहर आने पर कथित तौर पर सरपंच पति और उसके ससुर सहित अन्य लोगों ने लात, घूंसो और जूते से उसकी बेदम पिटाई कर दी. घटना का लाइव वीडियो लेकर युवक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और कार्रवाई की मांग की.

पीड़ित ने बताया कि वह ग्राम सिमराकला का रहने वाला है. ग्राम पंचायत में हो रहे मनरेगा के अंतर्गत कार्यों में सरपंच मशीनों का उपयोग कर काम करवा रहा था और मजदूरों के हक पर डाका डाल रहा था. जिसकी शिकायत करने वह अपने अन्य साथी के साथ जनपद पंचायत कार्यालय पवई गया था. जैसे ही वह जनपद पंचायत कार्यालय में शिकायती आवेदन देकर वापस लौटा तो गेट पर इंतजार कर रहे सरपंच पति और ससुर सहित आधा दर्जन लोगों ने उसकी बाइक रोक कर गाली-गलौज करने लगे.

गाली-गलौज देने से मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई. जिसका किसी ने वीडियो भी बना लिया. जिसको लेकर पीड़ित एसपी के पास मदद की गुहार लगाने पहुंचा. हालांकि, मामला सामने आने के बाद पवई थाने में पांच लोगों पर नामजद केस दर्ज किया गया है. लेकिन पीड़ित की मांग है कि सरपंच पति, ससुर सहित उनके साथ जो अन्य लोग थे, उन पर भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m