नीलम शर्मा,पन्ना/एनके भटेले,भिंड। इन दिनों प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा (10th,12th class exam) चल रही है। इसी बीच पन्ना जिले के सिमरिया तहसील (Simaria Tehsil) के एक स्कूल में 12वीं कक्षा के परीक्षा के दौरान अचानक तहसीलदार (Tehsildar) के पहुंचने से हड़कंप मच गया। इस बीच अधिकारी ने दो छात्राओं को नकल करते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद छात्राएं रोने लगी। इधर भिंड जिले (Bhind district) में एग्जाम में शिक्षकों को सर्किट हाउस (circuit house) पर नजरबंद कर दिया गया। प्रशासन का कहना है कि इन शिक्षकों को 3 से 4 घंटे सर्किट हाउस पर बैठाकर रखेंगे और उन्हें नजरबंद नहीं बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से यहां बैठाया जा रहा है।

MP Breaking: बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक, कक्षा 12 वीं की अंग्रेजी पेपर सोशल मीडिया पर वायरल

तहसीलदार ने पकड़ा नकल

दरअसल पन्ना जिले के सिमरिया विकासखंड के एक स्कूल में निरीक्षण के लिए अचानक तहसीलदार पहुंच गए। जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। 12वीं बोर्ड की परीक्षा हाॅल की जांच करते समय तहसीलदार ने दो छात्राओं को नकल करते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। जिसके बाद अधिकारी ने दो छात्राओं को नकल प्रकरण बनाकर उन्हें परीक्षा हाॅल से निकाल दिया। स्कूल में सामूहिक नकल जैसा माहौल दिख रहा था जिससे सभी छात्राएँ घबराहट में रोने लगी तो एक छात्रा को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भी ले जाया गया। ये पूरा मामला सिमरिया तहसील के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है।

MP Breaking: खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक, इंदौर स्टेडियम के चेंजिंग रूम में घुसे दो युवक, मचा हड़कंप, पुलिस इंटेलिजेंस ने MPCA को लिखा पत्र, मांगी जानकारी

इंग्लिश के शिक्षक किए गए नजरबंद

इधर भिंड जिले में इंग्लिश के शिक्षकों को सर्किट हाउस में बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि प्राइवेट कोचिंग संस्थान के शिक्षकों को नजरबंद किया गया है। इंटर के एग्जाम में किसी भी तरह की लापरवाही ना हो इसलिए शिक्षकों को बंद करने का फैसला लिया गया। इस पर प्रशासन ने बताया कि शिक्षकों को 3 से 4 घंटे सर्किट हाउस पर बैठाया गया। उन्हें नजरबंद नहीं किया गया, बल्कि सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उनको यहां बैठाया गया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus